भारतीय वायु सेना का दल अभ्यास ओरियन में भाग लेने के लिए कल फ्रांस के लिए रवाना होगा। यह अभ्यास फ्रांसीसी वायु और अंतरिक्ष सेना मोंट-डे-मार्सन के वायु सेना अड्डे पर आयोजित किया जा रहा है। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक यह अभ्यास इस महीने की 17 तारीख से अगले महीने की 5 तारीख तक किया जाएगा। वायुसेना के दल में 4 राफेल विमान, 2 सी-17, 2 आईएल-78 विमान और 165 हवाई योद्धा शामिल होंगे। मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय वायुसेना के राफेल विमानों के लिए यह पहला विदेशी अभ्यास होगा। अभ्यास ओरियन में जर्मनी, ग्रीस, इटली, नीदरलैंड, ब्रिटेन, स्पेन और अमेरिका की वायु सेनाएं भाग लेंगी।
Courtsey : newsonair.gov.in