उप्र: राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) की टीम ने चंदौली के पीडीडीयू नगर स्टेशन से ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन में सवार दो तस्करों के पास से म्यांमार से लाए गए सोने के 20 बिस्किट बरामद किए हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बरामद सोने का वजन करीब तीन किलो 320 ग्राम बताया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद सोने की कीमत करीब 2 करोड़ 7 लाख 84 हजार 139 रुपये बताई गई है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, DRI की वाराणसी इकाई के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि म्यांमार से तस्करी कर सोने की खेप असम में गुवाहटी के समीप कामाख्या लाई गई। वहां से विदेशी सोना लेकर दो तस्कर ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली जा रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पीडीडीयू नगर स्टेशन पर ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार किया गया। ट्रेन स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-7 पर रुकी तो डीआरआई की टीम ने उसकी बोगी एच-1 में सवार दो युवकों की तलाशी ली। तलाशी में उनके कब्जे से टीम ने तीन किलो 320 ग्राम सोना बरामद किया, जिसकी कीमत बाजार में करीब 2 करोड़ 7 लाख 84 हजार 139 रुपए बताई गई है। आरोपियों से पूछताछ के बाद केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें