वाराणसी में रिंग रोड के किनारे सोमवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ में दो बदमाश मारे गए। जबकि उनका तीसरा साथी फरार हो गया। मारे गए बदमाश पिछले दिनों दरोगा पर जानलेवा हमले और पिस्टल लूट में शामिल थे। मीडिया की माने तो, पुलिस ने बदमाशों के पास से एक 9 एमएम पिस्टल और एक 32 बोर का पिस्टल, बाइक, मोबाइल फोन और जरूरी कागजात बरामद किए हैं। बदमाशों ने लक्सा थाने में तैनात दरोगा अजय कुमार पर कुछ दिन पहले ही जानलेवा हमला कर उनकी पिस्टल लूट ली थी। इसके बाद से ही पुलिस को बदमाशों की तलाश थी।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के आधार पर, भेलखा गांव के पास रिंग रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। काफी समय तक चली इस कार्रवाई में दो बदमाश ढेर हो गए, जबकि आरोपियों का एक अन्य साथी मौका पाते ही घटनास्थल से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। बदमाशों से पुलिस ने सरकारी पिस्टल, देसी पिस्टल, एक बाइक, मोबाइल और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें