मंगलवार को देवाधिदेव महादेव की नगरी में काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के स्वर्ण रजत निर्मित पंचबदन प्रतिमा की भव्य 70वीं शोभायात्रा निकाली गई। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बाबा के दर्शन के लिए भक्त गलियों और सड़कों पर आए और बाबा के दर्शन किए। इस बार शोभायात्रा के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी जी रहे। शोभायात्रा के प्रारंभ में चौखंभा स्थित काठ की हवेली पर अध्यक्ष कमल कुमार सिंह, महामंत्री सतीश कुमार सिंह, शोभायात्रा मंत्री जनार्दन वर्मा एवं कमेटी के पदाधिकारियों सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने बाबा की आरती उतारी।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, आस्थावानों ने सुबह से ही चौखंभा, कालभैरव क्षेत्र में पहुंचकर बाबा श्री के दर्शन कर शोभायात्रा में पदयात्रा करते हुए अपने को धन्य होने के लिए आतुर रहे। बैंड बाजा और पाइप बैंड की धुन पर ध्वज पताका लहराते हुए भक्तों की टोली गाते-बजाते शहर भर में निकली। रास्ते भर भक्तों को प्रसाद का भी वितरण किया गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें