वार्षिक अमरनाथ यात्रा सभी कोविड मानकों के साथ इस वर्ष तीस जून से शुरू होगी। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने बताया कि यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 11 अप्रैल को शुरू होगा। 43 दिन चलने वाली यह यात्रा 11 अगस्त को संपन्न
श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीतिश्वर कुमार ने यात्री मार्ग और विभिन्न सेवाओं की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने यात्रा के लिए किए जा रहे विभिन्न उपायों की जानकारी दी।
श्री अमर नाथ जी यात्रा दिनांक 30 जून 2022 से इस बार शुरू होगी। तैतालीस दिनों तक चलने वाली यह यात्रा 11 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन समाप्त होगी। यात्रा दोनों रूटों से चलेगी, बालटाल से और पहलगाम। जो इस बार की यात्रा है उसमें बोर्ड की ये प्लानिंग है कि आने वाले यात्रा में हम श्रीनगर से भी चौपर सेवा शुरू करें, जिससे श्री अमरनाथ जी के दर्शन दर्शनार्थी चौपर से माध्यम से होली गेट तक जाकर कर सकें। कोविड की सारी प्रोटोकॉल हैं वो फॉलो होंगे। और बाकी ट्रैक के अपग्रे़डेशन के बहुत सारे कार्य हमलोग इस बार कर रहे हैं जिससे यात्रियों को यात्रा करने में ज्यादा सुविधा प्राप्त हो। हेल्थ के लिए जो अन्य जगहों पर रूट में कैंप लगाये जायेंगे जिससे उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें आवश्यक जो है वो मिले।
courtesy newsonair