आने वाले दिनों में पर्दे पर कई नई जोड़ियां देखने को मिलेंगी। उन्हीं में से एक है विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की जोड़ी, जो जल्द ही फिल्म बैड न्यूज में नजर आएगी। बीते दिन फिल्म का नया पोस्टर सामने आया था, जो बेहद दिलचस्प था। कुछ ही दिन पहले यह ऐलान हुआ था कि 28 जून को फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा। अब आखिरकार यह इंतजार खत्म हो गया हैे। आइए जानते हैं कैसा है ‘बैड न्यूज’ का ट्रेलर।
जानकारी के अनुसार, विक्की ‘अखिल चड्ढा’, तृप्ति ‘सलोनी’ और एमी ‘गुरबीर पाजी’ का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। तृप्ति ने जहां फिल्म में ग्लैमर का तड़का लगाया है, वहीं विक्की और एमी के साथ उनका रोमांस भी देखने को मिल रहा है। नेहा धूपिया भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। इस फिल्म की कहानी भी ‘गुड न्यूज’ की तरह एक बच्चे के इर्द-गिर्द रची गई है। ट्रेलर देख लगता है कि दर्शकों को जल्द ही कॉमेडी का जबरदस्त डोज मिलने वाला है।
बता दें कि, इस कॉमेडी फिल्म का नाम पहले ‘मेरे महबूब मेरे सनम’ रखा गया था। बाद में निर्माताओं ने इसका नाम बदलकर ‘बैड न्यूज’ कर दिया। इशिता मोइत्रा और तरुण डुडेजा ने मिलकर इस फिल्म को लिखा है, वहीं निर्देशक आनंद तिवारी और निर्माता करण जौहर हैं। फिल्म को वास्तविक घटना से प्रेरित बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि बॉलीवुड में अभी तक ऐसी कोई फिल्म नहीं बनी हैं। यह फिल्म अगले महीने 19 जुलाई को सिनेमाघरों में आएगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें