अभिनेता विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ एक दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। एक बार फिर विक्की ने अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया है। यह फिल्म देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है। फिल्म देखकर लौट रहे दर्शक इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, क्रिकेट की दुनिया के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भी शनिवार को विक्की कौशल की ये फिल्म देखी और दिल खोलकर तारीफ की।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुंबई में शनिवार को खेल जगत के दिग्गजों के लिए फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग रखी गई। इसमें सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि के साथ पहुंचे। उनके अलावा जहीर खान और अजीत आगरकर ने भी फिल्म स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया। क्रिकेट आइकंस के साथ विक्की कौशल भी नजर आए। मीडिया सूत्रों के अनुसार, फिल्म देखने के बाद सचिन तेंदुलकर ने विक्की कौशल के अभिनय की खूब तारीफ की। मीडिया में आई खबर के अनुसार, उन्होंने कहा, ‘मैं विक्की की एक्टिंग से काफी प्रभावित हूं। फिल्म देखकर ऐसा लग रहा था कि सैम मानेकशॉ सामने ही हैं। बॉडी लैंग्वेज बेहतरीन है। हम सभी को अपने देश का इतिहास जानना चाहिए, इसलिए मैं कहूंगा कि ये फिल्म सभी पीढ़ियों को देखनी चाहिए।’
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #SachinTendulkar #VickyKaushal #SamBahadur
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें