कटरीना कैफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म में वह पहली बार विजय सेतुपति के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएंगी। इस नई जोड़ी को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइडेट हैं। फिल्म का ट्रेलर भी सामने आ चुका है, जिसे फैंस का जबरदस्त रिस्पांस मिला था। मीडिया की माने तो, मूवी का पहला गाना भी सामने आ चुका है, जो काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं अब फिल्म के दूसरे गाने की रिलीज डेट सामने आ चुके है। बता दें कि, फिल्म का नया गाना ‘नजर तेरी तूफान’ 4 जनवरी को रिलीज किया जाएगा।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ‘मेरी क्रिसमस’ की रिलीज को ज्यादा दिनों का वक्त नहीं बचा है। मूवी एक्शन-ड्रामा जेनर पर आधारित ये फिल्म अगले साल 12 जनवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म का डायरेक्शन श्रीराम राघवन ने किया है जो कि ‘बदलापुर’ और ‘अंधाधुन’ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं। इस मूवी में एक्शन के अलावा व्यूअर्स को रोमांस, सस्पेंस और सरप्राइज का पैकेज भी देखने को मिलेगा। फिल्म में कटरीना और विजय के अलावा संजय कपूर, विनय पाठक, टीनू आनंद जैसे सितारे भी लीड रोल में दिखेंगे।
KATRINA KAIF – VIJAY SETHUPATHI: ‘MERRY CHRISTMAS’ NEW SONG… Team #MerryChristmas – starring #KatrinaKaif and #VijaySethupathi – will unveil the new song – #NazarTeriToofan – on 4 Jan 2023.
Directed by #SriramRaghavan, the film is produced by #RameshTaurani, #JayaTaurani,… pic.twitter.com/u5laT0kNab
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 2, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें