वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया अंतरिम बजट, वित्त बिल 2024 लोकसभा से पास

0
68

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी 1 फरवरी को देश का अंतरिम बजट पेश किया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के बाद निर्णला सीतारमण ने नई संसद में आम बजट पेश किया। जानकारी के अनुसार, अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का ब्यौरा दिया। इसके साथ ही बजट 2024 में शामिल प्रावधानों का जिक्र किया। वित्त मंत्री ने बजट में किसान, नौकरी-पेशा, रेलवे और विमानन को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की।

बता दें कि, बजट स्पीच खत्म करने के बाद वित्त मंत्री ने लोकसभा में वित्त बिल 2024 पेश किया। इसके बाद लोकसभा ने इस फाइनेंस बिल 2024 को पास कर दिया गया। इसके साथ ही सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। अब 2 फरवरी को 11 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू होगी।

मीडिया की माने तो, वित्त मंत्री ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई और सरकार आगे क्या काम करेगी इस बारे में बताया। निर्मला सीतारमण ने कहा, “हमारी सरकार समावेशी विकास को बढ़ावा देती है। प्रत्येक भारतीय की आकांक्षा को पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना कोरोना की चुनौतियों के बावजूद ग्रामीण क्षेत्र के 3 करोड़ घरों को बनाने का लक्ष्य हमने प्राप्त कर लिया है। अगले पांच वर्षों में 2 करोड़ और घरें बनाने का काम पूरा किया जाएगा। देश के 1 करोड़ घरों को सौर उर्जा के जरिए 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।”

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट कर प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना शुरू करने का ऐलान किया था। इस योजना के तहत करीब एक करोड़ घरों पर सूर्योदय योजना के तहत सोलर रूफ टॉफ सिस्टम लगाया जाएगा। पीएम मोदी ने बताया था कि बताया कि इस योजना का फायदा सबसे ज्यादा गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को मिलेगा। इस योजना से लाखों गरीब अपना बिजली बिल कम कर सकेंगे। आज बजट में इसका ऐलान भी हो गया।

वित्त मंत्री ने कहा, “भारतीय अर्थव्यवस्था ने पिछले 10 वर्षों में गहरा सकारात्मक परिवर्तन देखा है, भारत के लोग आशा के साथ भविष्य की ओर देख रहे हैं। जब हमारी सरकार – पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में- 2014 में सत्ता संभाली तब देश को भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था। सरकार ने उन चुनौतियों पर सही तरीके से काबू पाया।”

आंगनवाड़ी कर्मचारियों को आयुष्मान भारत की सुविधा

संसद में अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स को भी कवर किया जाएगा। निर्मला सीतारमण ने कहा, “कृषि क्षेत्र की और वृद्धि के लिए, सरकार फसल कटाई के बाद की गतिविधियों में सार्वजनिक और निजी निवेश को और बढ़ावा देगी।

3 करोड़ घर बनाए, 2 करोड़ घर और बनाएंगे

वित्त मंत्री ने कहा, कोविड के बावजूद हमने पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 3 करोड़ घर बनाने का काम पूरा हुआ। 2 करोड़ घर अगले 5 साल में और बनाए जाएंगे।

एक करोड़ युवाओं को प्रशिक्षण, 3000 नए आईटीआई स्थापित किएनिर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कौशल भारत मिशन ने 1.4 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित किया है, 54 लाख युवाओं को प्रशिक्षित और पुन: कुशल बनाया है। 3000 नए आईटीआई स्थापित किए हैं। बड़ी संख्या में संस्थागत उच्च शिक्षा, अर्थात् 7 आईआईटी, 16 आईआईआईटी, 7 आईआईएम, 15 एम्स और 390 विश्वविद्यालय स्थापित किए गए हैं।

‘इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं होगा’

टैक्स पेयर्स को इस अंतरिम बजट से कोई राहत नहीं मिली है। वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण ने कहा कि इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं होगा। संसद में अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2024-25 में राजकोषीय घाटा GDP का 5.1% रहने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि मैं आयात शुल्क सहित प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों के लिए समान कर दरों को बनाए रखने का प्रस्ताव करती हूं।

‘एक करोड़ घरों 300 यूनिट मुफ्त बिजली’

वित्त मंत्री ने कहा कि रूफटॉप सौर ऊर्जा से एक करोड़ घरों को 300 यूनिट की मुफ्त बिजली हर महीने सौर ऊर्जा के जरिए मिल पाएगी। 15-18 हजार रुपये की बचत होगी। ई-व्हीकल की चार्जिंग के लिए बड़े पैमाने पर इंस्टॉलेशन होंगे। इससे वेंडरों को काम मिलेगा।

‘न्यू टैक्स रिजीम में 7 लाख तक की आय पर टैक्स नहीं’

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि न्यू टैक्स रिजीम में सात लाख की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here