मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देश का राष्ट्रीय जलमार्ग वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान 145 दशमलव 5 करोड़ टन के रिकॉर्ड उच्च स्तर तक पहुंच गया है। पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय ने कल एक वक्तव्य में बताया कि पिछले वित्त वर्ष में राष्ट्रीय जलमार्ग पर कार्गो यातायात में कंपाउंड वार्षिक वृद्धि दर 20 दशमलव आठ-छ प्रतिशत दर्ज हुई है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंत्रालय ने बताया कि वित्त वर्ष 2025 में यातायात आवाजाही पिछले वित्त वर्ष की तुलना में नौ दशमलव तीन-चार प्रतिशत दर्ज हुई है। राष्ट्रीय राजमार्गों के माध्यम से 68 प्रतिशत से अधिक वस्तुओं में कोयला, लौह अयस्क, लौह अयस्क चूर्ण, रेत और फ्लाई ऐश जैसी पांच मुख्य वस्तुओं की ढुलाई की गई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें