विदेशमंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने आज भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-आईआईटी गुवाहाटी के संवाद सत्र में भाग लिया। मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा इस अवसर पर मौजूद थे। दोनों नेताओं ने एक प्रदर्शनी को भी देखा जिसमें आईआईटी गुवाहाटी के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आईआईटी गुवाहाटी ने कोविड महामारी के दौरान राज्य सरकार के लिए अनुसंधान के कई उल्लेखनीय कार्य किए। श्री सरमा ने कहा कि 2014 के बाद से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है।
courtesy newsonair