विदेशमंत्री डॉ एस जयशंकर ने ब्राजील के विदेशमंत्री कार्लोस फ्रांका से मुलाकात की। विदेशमंत्री डॉ एस जयशंकर ने ट्वीट कर बताया कि ब्राजील के विदेशमंत्री कार्लोस फ्रांका से मिलकर बहुत अच्छा लगा। बातचीत में G20, BRICS, IBSA, UN रिफार्म और द्विपक्षीय सहयोग को विस्तारित करने के लिए विस्तृत चर्चा हुई। हम निरंतर UNSC में आपसी सहयोग निकटता से रखेंगे।
Image Source : Twitter (@DrSJaishankar)