विदेश मंत्री एस जयशंकर आज बंगलादेश और भूटान की तीन दिन की यात्रा पर रवाना होंगे। आज वे ढाका पहुंचेंगे और बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और विदेश मंत्री डॉ. ए. के.अब्दुल मोमिन से मुलाकात करेंगे।
उनका यह दौरा भारत और बंगलादेश के बीच राजनयिक संबंधों के 50 वर्ष पूरा होने के अवसर पर दोनों देशों के बीच जारी उच्च स्तरीय यात्राओं के तहत हो रहा है। इससे पहले डॉ. जयशंकर पिछले वर्ष मार्च में बंगलादेश गए थे। अपनी भूटान यात्रा के दौरान डॉ. जयशंकर भूटान नरेश जिग्मे खेसर नमग्याल वांगचुक, भूटान के प्रधानमंत्री ल्योनचेन डॉ. लोटे छेरिंग और विदेश मंत्री ल्योनपो डॉ. टांडी दोरजी से मुलाकात करेंगे। भूटान, भारत के साथ संबंधों को कितना महत्व देता है ये इस बात से जाहिर होता है कि श्री जयशंकर मार्च 2020 के बाद भूटान पहुंचने वाले पहले उच्चस्तरीय अतिथि हैं। भारत और भूटान के द्विपक्षीय संबंध आपसी विश्वास सद्भाव और समझ के साथ समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं। श्री जयशंकर की इस यात्रा के दौरान दोनों पक्ष परस्पर हित के विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे।
courtesy newsonair