मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पहली बार अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मौलवी आमिर खान मुत्तकी से गुरुवार को टेलीफोन पर बात की। पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के मौजूदा तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए इन दोनों की वार्ता की खास अहमियत है। जयशंकर ने अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री मुत्तकी को समर्थन के लिए शुक्रिया अदा किया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार को इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट में बताया है कि अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री मुत्तकी से आज काफी अच्छी बात हुई है। उन्होंने पहलगाम हमले की निंदा की है जिसकी हम तारीफ करते हैं। हाल ही में भारत और अफगानिस्तान के बीच अविश्वास फैलाने की कोशिशों को जिस तरह से उन्होंने खारिज किया है, उसका भी स्वागत करते है। उन्होंने लिखा कि अफगानिस्तान के लोगों के साथ पारंपरिक मित्रता को हम महसूस करते हैं और वहां की विकास जरूरतों को मदद देने को समझते हैं। हमारे बीच सहयोग को आगे बढ़ाने के रास्तों पर भी बात हुई है। जयशंकर और मुत्तकी के बीच हुई बातचीत बताती है कि अगस्त, 2021 के बाद हालात कितने बदल चुके हैं। अमेरिकी सेना ने तब अचानक ही अफगानिस्तान छोड़ने का फैसला किया था। पाकिस्तान में जश्न मनाया गया था। भारतीय दूतावास को वहां बंद करना पड़ा था। अब तालिबान सरकार और पाकिस्तान के बीच रिश्ते दिनोंदिन बद से बदतर होते जा रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जब पाकिस्तान ने यह अफवाह फैलाई कि भारत ने अफगानिस्तान पर मिसाइलों दागी हैं तो अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने इसका खंडन किया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें