मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर आज अमेरिका के वॉशिंगटन डी सी में क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे। विदेश मंत्रालय ने बताया कि क्वाड संगठन के विदेश मंत्री इस वर्ष 21 जनवरी को विदेश मंत्रियों की पिछली बैठक में हुए विचार-विमर्श को आगे बढाएंगे। क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों, विशेष रूप से हिंद-प्रशांत क्षेत्र से संबंधित घटनाक्रमों पर भी चर्चा होगी। इस वर्ष होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन को देखते हुए अबतक विभिन्न पहलों पर हुई प्रगति की समीक्षा की जाएगी। विदेश मंत्रालय के वक्तव्य में कहा गया है कि क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों के बीच स्वतंत्र और मुक्त हिंद -प्रशांत क्षेत्र पर साझा दृष्टिकोण आगे बढ़ाने के नए प्रस्तावों पर भी विचार-विमर्श होने की संभावना है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो बैठक की मेजबानी करेंगे। विदेश मंत्री एस.जयशंकर के अतिरिक्त ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वॉंग और जापान के विदेश मंत्री इवाया ताकेशी बैठक में शामिल रहेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें