मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा है कि पहलगाम आतंकी हमला, जम्मू-कश्मीर की पर्यटन अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने और धर्म के आधार पर भेदभाव लाने के लिए जानबूझकर कराया गया। कल शाम चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन परिषद को संबोधित करते हुए डॉ. जयशंकर ने आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद को कतई बर्दाश्त न करने की नीति अपनाने का आह्वान किया। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा का उल्लेख करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि इसकी साजिश और वित्त पोषण करने वालों को जवाबदेह ठहराया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि भारत पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों को न्याय के कठघरे में लाने का प्रयास जारी रखेगा।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय प्रणाली में मौजूदा अव्यवस्था का उल्लेख करते हुए डॉ. जयशंकर ने कहा कि आर्थिक अस्थिरता बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत ने स्टार्टअप और नवाचार से लेकर पारंपरिक औषधि तथा डिजिटल बुनियादी ढांचा क्षेत्र में कई पहल किये हैं। उन्होंने कहा कि शंघाई सहयोग संगठन में समन्वय बढाने के लिए अधिक व्यापार, निवेश और आदान-प्रदान जरूरी है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय उत्तर दक्षिण परिवहन गलियारा परियोजना को सशक्त किए जाने पर भी जोर दिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें