मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर आज भारत-रूस अंतरसरकारी आयोग की व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग पर 26वीं बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। डॉ. जयशंकर मॉस्को में भारत-रूस बिजनेस फ़ोरम की बैठक को भी संबोधित करेंगे। विदेश मंत्री कल शाम तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर रूस की राजधानी मॉस्को पहुँचे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अपने दौरे के दौरान विदेश मंत्री रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से भी मुलाकात करेंगे तथा द्विपक्षीय एजेंडे की समीक्षा कर क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। इस दौरे का उद्देश्य भारत और रूस के बीच लंबे समय से चले आ रहे और परखे हुए विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाना है। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर की यह यात्रा हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल की मास्को यात्रा के तुरंत बाद हो रही है, जहाँ उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, प्रथम उप प्रधानमंत्री मंतुरोव और सुरक्षा परिषद के सचिव सर्गेई शोइगु से मुलाकात की थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें