सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने सोमवार को भारत और नाइजीरिया के संयुक्त आयोग की छठी बैठक की सह-अध्यक्षता की और कहा कि दोनों देशों ने लोगों के बीच आपसी संपर्क, ऊर्जा, गतिशीलता और वाणिज्य दूतावास संबंधी मामलों में सहयोग समेत कई क्षेत्रों में प्रयासों को मजबूत करने पर सहमति जताई। जयशंकर और उनके नाइजीरियाई समकक्ष यूसुफ तुग्गर ने संयुक्त आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता की।
बता दें कि, विदेश मंत्री डॉ. एस जय शंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि बैठक में हमारे आर्थिक सहयोग विशेषकर व्यापार और निवेश के विस्तार पर ध्यान दिया। ऊर्जा, बिजली, नवीकरणीय ऊर्जा, परिवहन, स्वास्थ्य सेवा, फिनटेक, कृषि और सुरक्षा में नए अवसरों पर चर्चा की गई। लोगों से लोगों के बीच आदान-प्रदान, गतिशीलता और कांसुलर सहयोग को मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की गई। भारत और नाइजीरिया बहुपक्षीय मंचों पर भी घनिष्ठ सहयोग करते हैं और उस परंपरा को आगे बढ़ाएंगे।
Co-chaired the 6th 🇮🇳-🇳🇬 Joint Commission Meeting along with FM @YusufTuggar.
Noted the expansion of our economic cooperation especially trade and investment. Discussed new opportunities in energy, power, renewables, transport, healthcare, fintech, agriculture and security.… https://t.co/giYI5s1eIB pic.twitter.com/Pp7tGBbm1x
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) January 22, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें