विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन आज से 20 मई तक अमरीका यात्रा पर होंगे। वे न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा आयोजित पहले अंतरराष्ट्रीय प्रवासन समीक्षा फोरम में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।
यह फोरम प्रवासन से जुडे सभी पहलुओं के क्रियान्वयन की प्रगति और सतत विकास लक्ष्यों पर विचार-विमर्श के लिए प्राथमिक अंतर-सरकारी वैश्विक मंच का काम करेगा। इसके तहत बहु-पक्षीय संवाद, नीतिगत संवाद और पूर्ण सत्र होंगे। इसके बाद प्रगति घोषणा पत्र स्वीकृत किया जाएगा। श्री मुरलीधरन फोरम के पूर्ण सत्र में आधिकारिक वक्तव्य देंगे। न्यूयॉर्क में उनके संयुक्त राष्ट्र महासभा के वर्तमान अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद और अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन के महानिदेशक एंतोनियो विक्टोरिनो से भी मिलने का कार्यक्रम है।
श्री मुरलीधरन वैश्विक खाद्य सुरक्षा– कार्रवाई का आह्वान विषय पर मंत्रिस्तरीय बैठक तथा अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा: संघर्ष और खाद्य सुरक्षा विषय पर चर्चा में शामिल होंगे। वे न्यूयॉर्क, लॉस एंजिलिस और ह्यूस्टन में भारतवंशियों से भी मिलेंगे।
courtesy newsonair