विदेश व्यापार नीति 2015-20, छः महीने के लिये बढ़ा दी गयी है। यह विस्तार अगले महीने की एक तारीख से लागू होगा। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने बताया कि निर्यात संवर्द्धन परिषद और बड़े निर्यातकों ने इस बारे में अनुरोध किया था। निर्यातकों और उद्योग जगत ने वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में उतार-चढ़ाव और भू-राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए सरकार से नीति की अवधि बढ़ाने का आग्रह किया था। ज्ञात हो कि, विदेश व्यापार नीति 2015-20, वर्ष 2015 में लागू की गयी थी। यह नीति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए वस्तु और सेवाओं का निर्यात तथा व्यापार सुगमता बढ़ाने पर बल देती है।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, विदेश व्यापार से जुड़े तमाम संगठनों का मानना है कि वैश्विक चुनौतियों और रुपये की स्थिति में आ रहे उतार-चढ़ाव को देखते हुए अभी मौजूदा नीति को ही जारी रखना सही होगा। उनका कहना है कि नई विदेश व्यापार नीति को नए वित्त वर्ष की शुरुआत से लागू करना अच्छा होगा।
Image Source : newsonair.gov.in