मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विदेश सचिव विक्रम मिसरी कल चीन की दो दिन की यात्रा पर जाएंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कल नई दिल्ली में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि श्री मिसरी चीन के विदेश सचिव और उप-मंत्री के साथ बैठक करेंगे। बातचीत में द्विपक्षीय संबंधों के सभी मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा।
बांग्लादेश सीमा पर बाड़ लगाने से संबंधित एक प्रश्न के जवाब में प्रवक्ता ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच सीमा पर बाड़ लगाने को लेकर कई समझौते हुए हैं। बाड़ लगाना आवश्यक है ताकि अपराध से जुड़ी घटनाएं रोकी जा सकें। उन्होंने कहा कि भारत सीमा पर बाड़ लगाने से संबंधित बांग्लादेश के साथ हुए समझौते को रचनात्मक रूप से लागू करना चाहता है।
अवैध आव्रजन के मुद्दे पर श्री जायसवाल ने कहा कि भारत अवैध आव्रजन के खिलाफ है क्योंकि यह कई तरह के संगठित अपराधों से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि न केवल अमरीका में बल्कि विश्व में कहीं भी अगर भारतीय नागरिक अधिक अवधि तक रूके हुए हैं या उचित दस्तावेज के बिना किसी विशेष देश में रह रहे हैं तो भारत सरकार उन्हें वापस बुला लेगी बशर्ते उनके दस्तावेज विदेश मंत्रालय के साथ साझा किए जाए ताकि मंत्रालय उनके भारतीय नागरिक होने की जांच कर सके।
श्री जायसवाल ने शुल्क के मुद्दे पर कहा कि भारत और अमरीका के बीच संबंध मजबूत और बहुपक्षीय हैं तथा आर्थिक संबंधों का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि भारत अमरीका के बीच किसी मुद्दे या व्यापार से संबंधित विषयों पर चर्चा के लिए दोनों के बीच स्थापित तंत्र हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in