मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नेपाल यात्रा पर गए भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने सोमवार सुबह काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन किए। यहां उन्होंने भगवान पशुपतिनाथ की विशेष पूज अर्चना की। मंदिर प्रबंधन ने उनको सम्मानित भी किया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारत के विदेश सचिव विक्रम मैसी नेपाल की विदेश सचिव सेवा लैम्सल के बुलावे पर नेपाल के दो दिवसीय दौरे पर गए हैं। रविवार को उन्होंने नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मुलाकात कर द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने भारत के अनुदान से काठमांडू में बनी नेपाल भाषा परिषद की नई इमारत का उद्घाटन भी किया था। सोमवार को मिस्री विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा के साथ बैठक करेंगे। इसके अलावा उप प्रधानमंत्री और शहरी विकास मंत्री प्रकाश मान सिंह, उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री बिष्णु पौडेल और गृह मंत्री रमेश लेखक से भी मिलेंगे। वह विदेश सचिव सेवा लैम्सल के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे और रात्रि भोज समारोह में भाग लेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें