विद्या बालन को आखिरी बार फिल्म ‘नीयत’ में देखा गया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। अब प्रशंसक विद्या की आगामी फिल्म ‘दो और दो प्यार’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसमें प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज और सेंथिल राममूर्ति जैसे सितारे भी नजर आएंगे। अब विद्या ने ‘दो और दो प्यार’ से सभी कलाकारों की पहली झलक साझा की है। इसके साथ उन्होंने सितारों के किरदार के नाम से पर्दा उठाया।
‘दो और दो प्यार’ में विद्या, काव्या और इलियाना, नोरा नाम की लड़की का किरदार निभाने वाली हैं तो वहीं प्रतीक को अनि और सेंथिल को विक्रम के किरदार में देखा जाएगा। शीर्षा गुहा ठाकुरता के निर्देशन में बनी इस फिल्म का टीजर 21 मार्च को जारी किया जाएगा। समीर नायर, दीपक सहगल, तनुज गर्ग, अतुल कस्बेकर और स्वाति अय्यर चावला ने मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया है। ‘दो और दो प्यार’ 19 अप्रैल को सिनेमाघरों का रुख करेगी।
VIDYA BALAN – PRATIK GANDHI – ILEANA D’CRUZ – SENDHIL RAMAMURTHY: ‘DO AUR DO PYAAR’ CHARACTER POSTERS… TEASER *TOMORROW*… #DoAurDoPyaar, a rom-com, introduces you to characters as diverse as your playlist… #DoAurDoPyaarTeaser drops tomorrow [21 March 2024].
Starring… pic.twitter.com/CaOOxmJffP
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 20, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें