विधानसभा सत्र का आज अंतिम दिन, सत्र की 9वीं बैठक में 18 विधायकों ने विभिन्न मुद्दों पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाए

0
16

भोपाल: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का सोमवार को अंतिम दिन है। सत्र की 9वीं बैठक में 18 विधायकों ने ध्यानाकर्षण लगाए हैं। यह अब तक के सबसे ज्यादा ध्यानाकर्षण हैं। विधायक हेमंत कटारे माध्यमिक शिक्षा मंडल में कम्प्यूटर खरीदी में अनियमितता किए जाने की ओर स्कूल शिक्षा मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। इसके अलावा डॉ. अभिभाष पांडे ने जबलपुर में नगर निगम द्वारा लीज फ्री होल्ड में संपरिवर्तन की प्रक्रिया मनमाने ढंग से किए जाने की ओर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।

इसके अलावा सदस्यों ने सतना मेडिकल कॉलेज की डिजाइन में बदलाव, प्रदेश में वन की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने, जबलपुर में स्थापित डेयरी साइंस कॉलेज को उज्जैन शिफ्ट किए जाने, कटनी जिले में बरही से मैहर सड़क मार्ग पर स्थित महानदी पर पुल क्षतिग्रस्त होने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत मौसम आधारित फसल बीमा राशि न मिलने से उत्पन्न स्थिति समेत अन्य मुद्दों पर ध्यानाकर्षण लगाया गया है। विधायकों ने 75 याचिकाएं लगाई गई हैं।

सदन में सहकारिता मंत्री मध्य प्रदेश सहकारी सोसायटी (संशोधन) विधेयक, 2025 और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री नगर तथा ग्राम निवेश (संशोधन) विधेयक-2025 को पटल पर रखेंगे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: khabarmasala

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here