सिंगरौली: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आवासीय विद्यालय कन्या शिक्षा परिसर सिंगरौली (ग्राम गड़ेरिया) में देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम एवं कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला द्वारा हिण्डाल्को महान बरगवां के सौजन्य से सी.एस.आर के तहत छात्राओं को ब्लेजर कोट का वितरण किया ।
कार्यक्रम में विद्यालय के अध्ययनरत 359 छात्राओं को ब्लेजर कोट प्रदान किया गया। कलेक्टर ने एच.आर हेड हिण्डाल्को को निर्देशित किया कि छात्राओं अध्ययन हेतु कुर्सी, फर्नीचर अन्य आवश्यक सामग्री भी अपने सी.एस.आर मद से उपलब्ध कराएं। कार्यक्रम के अंत में प्रभारी प्राचार्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। तत्पश्चात माननीय विधायक जी, कलेक्टर महोदय तथा समस्त उपस्थित अतिथिगण ने छात्रावास के मेस में भोजन भी किया। कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास राजेश रामगुप्ता, हिण्डाल्को महान बरगवां के एच.आर हेड विवेकानंद मिश्रा जी, सी.एस.आर के संजय सिंह पी. ग्राम पंचायत गड़रिया के उप सरपंच अरविंद शाह, विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य राजेन्द्र प्रसार पाण्डेय शिक्षक श्रीमती कंचन प्रभा, श्री, विजय जयसवाल, संजीव सिंह श्री. राजकुमार तथा अन्य कर्मचारी व छात्राएं उपस्थित रहे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: khabarmasala