विपक्षी दलों की सोच संकुचित व चुनाव मूलक है, हमारी सोच विराट व सभ्यता मूलक है- सुधांशु त्रिवेदी

0
154

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने अपने ट्विटर हैंडल से कहा है कि- कांग्रेस के प्रवक्ता जम्मू और कश्मीर की बात करते हैं, इनको इतना बड़ा बदलाव नहीं दिखता।  एक दौर था जब जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे, ISIS के नारे, कश्मीर बनेगा पाकिस्तान के नारे लगते थे, पत्थर फेंकती भीड़ की तस्वीरें रोज़ सुर्खियां बनती थी। आज स्थिति यह है कि कश्मीर पूरी तरह बदल गया है, वहाँ पर G20 समिट हो रही है, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के समय दोनों भाई बहन वहाँ जाकर सौहार्दपूर्ण प्रेमपूर्ण वातावरण में एक दूसरे के ऊपर बर्फ़ के गोले फेंक रहे हैं, जहाँ पर पत्थर और हाथ के गोले फेंके जाते थे, आज कांग्रेस को यह बदलाव नहीं दिखता या देखना नहीं चाहते। उन्होंने एक और ट्वीट के माध्यम से कहा है कि, विपक्षी दलों की सोच संकुचित व चुनाव मूलक है हमारी सोच विराट व सभ्यता मूलक है। हताहत चुनौतियों के प्रति इनकी सोच और हमारे दृष्टिकोण में ज़मीन आसमान का फ़र्क़ है।

 

News & Image Source: @SudhanshuTrived

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here