विभिन्न सेक्टर्स में निवेश के लिए संबंधित विभाग प्रयास बढ़ाएँ : सीएम शिवराज

0
216

मुख्यमंत्री ने ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट और प्रवासी भारतीय दिवस की तैयारियों की समीक्षा की

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि जनवरी में इंदौर में हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और प्रवासी भारतीय सम्मेलन में विभिन्न देशों से महत्वपूर्ण प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। उद्देश्य यह है कि देश-विदेश के महत्वपूर्ण औद्योगिक संस्थान मध्यप्रदेश में अधिक से अधिक निवेश करें। औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के साथ ही अन्य संबंधित विभाग भी विभिन्न सेक्टर्स में निवेश वृद्धि के लिए आवश्यक प्रयास करें। विभागों के परस्पर समन्वय से इस समिट और सम्मेलन को अच्छी सफलता मिलेगी। विशेष रूप से ऊर्जा, पर्यटन, कृषि, खाद्य प्र-संस्करण, रियल स्टेट आदि क्षेत्रों में उपलब्ध संभावनाओं के अनुरूप निवेश आने में आसानी होगी। उल्लेखनीय है कि 8 से 10 जनवरी तक प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन और 11 एवं 12 जनवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए इंदौर में इस वर्ष के प्रारंभ से ही जरूरी तैयारियाँ शुरू कर दी गई थी।

मुख्यमंत्री चौहान समत्व भवन में जनवरी माह में इंदौर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और प्रवासी भारतीय दिवस एवं सम्मेलन की अब तक हुईं व्यवस्थाओं और तैयारियों की जानकारी प्राप्त कर रहे थे। मुख्यमंत्री चौहान ने समिट के आयोजन के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश भी दिए। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव प्रवासी भारतीय मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मनीष सिंह और मध्यप्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमपीआईडीसी) के एमडी मनीष सिंह भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आमंत्रित प्रतिनिधियों के सम्मान और सभी व्यवस्थाओं का ध्यान रखा जाए। जो प्रतिनिधि श्री महाकाल लोक उज्जैन जाना चाहते हों, उन्हें भी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जाएँ। इन्वेस्टर समिट और प्रवासी भारतीय सम्मेलन में विभिन्न देशों के राजदूत, केंद्रीय मंत्री, प्रमुख उद्योगपति पधार रहे हैं।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि समिट और प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के लिए विभिन्न विभागों द्वारा भी आवश्यक तैयारियाँ की जाएँ। प्रमुख सचिव मनीष सिंह ने देश के प्रमुख औद्योगिक संस्थान के साथ ही विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों से हुए संवाद का उल्लेख करते हुए बताया कि अनेक प्रतिनिधि मध्यप्रदेश में निवेश के लिए इच्छुक हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here