मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टेनिस में विश्व के नम्बर एक खिलाड़ी इटली के जेनिक सीनर ने विम्बलडन में पुरूष सिंगल्स के पहले राउंड में अपने ही देश के लुका नार्डी को हराया। चौबीस बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच ने फ्रांसिसी खिलाड़ी एलेक्जेंडर मूलर के विरूद्ध अपने पहले राउंड में चार सेट की जीत के साथ विम्बलडन खिताब के लिए अपने अभियान की शुरूआत की।
चैंपियनशिप में हुए बडे उलटफेर में फ्रांस के आर्थर रिंडर्कनेक ने तीसरे वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज़ेवरेव को पांच सेटों के रोमांचक मुकाबले में हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया, जो उनकी पहली शीर्ष-5 जीत है। एक अन्य मैच में पांचवी वरीयता प्राप्त अमरीकी खिलाडी टेलर फ्रिट्ज़ ने दो सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जियोवानी एमपेट्शी पेरीकार्ड को पांच सेट के रोमांचक मुकाबले में हराया ।
महिला सिंगल्स में विश्व की नम्बर दो खिलाउ़ी कोको गौफ को बड़ा झटका लगा है। वे पहले ही राउंड में सीधे सेटों में दयाना यास्त्रेम्स्का से हारकर टूर्नामेंट सं बाहर हो गईं। पिछली बार की महिला चैंपियन चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजिकोवा ने सेंटर कोर्ट पर उभरती हुई फिलीपीन स्टार एलेक्जेंड्रा एला को पछाड़ कर जीत दर्ज की।
भारत पहले राउंड के पुरूष डबल्स के मुकाबलों में अपने अभियान की शुरूआत आज करेगा। रोहन बोपन्ना, यूकी भांबरी, श्रीराम बालाजी और रित्विक चौधरी बोलीपल्ली अपनी-अपनी चुनौती पेश करेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in