भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और पत्नी अनुष्का शर्मा इंदौर टेस्ट खत्म होने के बाद उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। दोनों भस्मारती में शरीक हुए और गर्भगृह में पूजा भी की।मीडिया की माने तो , देश भर से भगवान महाकाल की शरण में वीआईपी श्रद्धालुओं का तांता महाकाल मंदिर में लग रहा है। इसी क्रम में टीम इंडिया के कप्तान रह चुके स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ महाकाल मंदिर की तड़के होने वाली भस्म आरती में शामिल होने पहुंचे।इस दौरान दोनों ने करीब डेढ़ घंटे तक मंदिर के नंदी हाल में बैठकर भस्म आरती में भगवान का आशीर्वाद लिया। आरती संपन्न होने के बाद दोनों ने मंदिर के गर्भगृह में जाकर पंचामृत पूजन अभिषेक किया।धोती, गले में रुद्राक्ष, माथे पर चंदन, इंदौर में हार के बाद महाकाल की शरण में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत को इंदौर टेस्ट में 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार ने भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की उम्मीद को भी झटका दिया।
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों इंदौर टेस्ट मैच में मिली हार के बाद महाकाल के दर्शन किए। दरअसल बीते दिन भारत को तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट हासिल करने की राह भी भारत के लिए थोड़ी मुश्किल हो गई है। तीसरे टेस्ट में हार के बाद कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ उज्जैन पहुंचे और शनिवार सुबह महाकाल के दर्शन किए।कोहली ने पत्नी के साथ सुबह 4 बजे होने वाली भस्म आरती में भी हिस्सा लिया। कोहली करीब डेढ़ घंटे तक मंदिर में रहे. भस्म आरती होने के बाद कोहली और अनुष्का ने गर्भगृह में पंचामृत पूजन अभिषेक किया।
Image source : Abp news
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें