Team DA भोपाल: कश्मीर में हुए अमानवीय नरसंहार का दर्द दिखाने के लिए भोपाल मप्र में एक जेनोसाइड म्यूज़ियम की स्थापना के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मंज़ूरी दे दी है। इसका प्रस्ताव #TheKashmirFiles के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने दिया और मप्र के CM शिवराज सिंह ने तत्काल ही इसे मंज़ूरी दे दी।
विवेक ने एक प्रेसवार्ता में स्पष्ट कहा कि “कश्मीरी भाई-बहनों ने भारत की महान values को रखा और कभी बंदूक़ नहीं उठाई बल्कि इन्होंने लगातार अपने बच्चों को विद्या की देवी सरस्वती से जोड़कर रखा यही कारण है कि आज एक भी अशिक्षित कश्मीरी पूरे विश्व में नहीं है। प्रदेश सरकार ने इस फ़िल्म को टेक्स फ़्री किया इसके लिए धन्यवाद।”
विवेक ने आगे कहा कि भारत विश्व गुरु अपनी मानवता की पहचान से ही बनेगा। इसी संदर्भ में विवेक ने बाजू में खड़े CM शिवराज सिंह से मप्र में ज़ेनोसाइड म्यूज़ियम के स्थापना का प्रस्ताव रखा, जिसपर तत्काल ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि-“विवेक जी आपने बहुत अच्छा सुझाव दिया है, आप ज़ेनोसाइड म्यूज़ियम की योजना बनायें, प्रदेश सरकार ज़मीन सहित हर प्रकार से आपको सहयोग करेगी।”