विवेक अग्निहोत्री ने जब बरेली के आशुतोष को सराहा

0
211

आज भारत की युवा शक्ति, जो देश को विश्व गुरु बनाने के लिए संकल्पित हो अग्रसर है। इसी theme के तहत रचनात्मक पहल करते हुए “यंग थिंकर्स कांक्लेव” में मुख्य भूमिका निभाते हुए, रायसेन जिले की बरेली तहसील के ग्राम दिमाडा के आशुतोष ठाकुर भी हैं जिन्हें “The Kashmir files” के Director विवेक अग्निहोत्री ने अपने एक Video में सराहा है। इसकी जानकारी देते हुए क्षेत्र के प्रतिष्ठित नागरिक राघवेंद्र पटेल ने Team DA को बताया कि आशुतोष हमारे परिवार से है और जिस प्रकार The Kashmir Files के director विवेक अग्निहोत्री ने उसे सराहा है उससे हमारे क्षेत्र में प्रसन्नता है। साथ ही हम सबसे इस फ़िल्म को परिवार के साथ देखने का आग्रह करते हैं |

 

https://youtu.be/EOP-ayMXaUI

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here