सीट न मिलने पर, कई लोग खड़े होकर इस फ़िल्म को देखने को तैयार – विवेक अग्निहोत्री
#The Kashmir Files के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और उनकी पत्नि पल्लवी जोशी इस प्रसिद्ध फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए बैंकॉक पहुँचे। जहाँ कल शनिवार 09 अप्रैल 2022 को सुबह 11 बजे Siam Paragon Auditorium में यह फिल्म दिखाई जायेगी। सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ है कि इस फिल्म को देखने के लिए लोगों में जबरजस्त होड लगी हुई है, बल्कि यहाँ पर सीट न मिलने पर भी, कई लोग खडे होकर इस फिल्म को देखने के लिए तैयार हैं।
“ज्ञात है कि भारत और थाईलैंड अपनी सभ्यताओं और मान्यताओं को लेकर एक दूसरे से काफी गहराई से जुडे हैं। इसलिए हम लोग पहली बार The Kashmir Files के रिलीज होने के बाद भारत के बाहर किसी जमीन पर इस फिल्म को लेकर आये हैं।”
उक्त बातें अपने एक वीडियो के माध्यम से The Kashmir Files के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कहीं।