मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गौरीगोपाल आश्रम के बाहर परिक्रमा मार्ग में हर दिन श्रद्धालुओं को भंडारा बांटा जाता है। शुक्रवार को भंडारा बांटने से पहले कतारबद्ध खड़े श्रद्धालुओं की आपाधापी में दाल का भगौना लेकर जा रहे कर्मचारी श्रद्धालु से टकरा गया और वह गिर गया। करीब दर्जनभर श्रद्धालु गर्म दाल हाथ पैर व शरीर के अन्य हिस्से में पड़ने से झुलस गए। झुलसे श्रद्धालुओं को उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती करवाया। बर्न यूनिट न होेने के कारण गंभीर रूप से झुलसे दो श्रद्धालुओं को आगरा एसएन मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के लिए बता दें कि,परिक्रमा मार्ग स्थित संत कालोनी गौरीगोपाल आश्रम में शुक्रवार को नियमित रूप से भंडारे के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी थी। आश्रम में भंडारे की तैयारी चल रही थी तो आश्रम के सामने वाले अहाते में तैयार हो रहे भोजन को लेकर आश्रम कर्मचारी भंडारा स्थल पर पहुंच रहे थे। कर्मचारी गर्म दाल का भगौना लेकर भंडारा स्थल की ओर जा रहे थे। तभी कतारबद्ध श्रद्धालुओं में आपाधापी का माहौल बन गया और आश्रम के बाहर सड़क पार करते हुए गर्म दाल का भगौना जमीन पर जा गिरा, जिससे दाल श्रद्धालुओं के साथ जमीन पर जा गिरी।
Image Source : PTI
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें