वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ कई मायनों में खास है। सबसे बड़ी वजह हैं निर्देशक संजय लीला भंसाली, जो अपनी भव्यता के लिए जाने जाते हैं। फिल्मों की तरह उन्होंने अपनी इस सीरीज को भव्य बनाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस सीरीज से अध्ययन सुमन का नाम तो पहले भी जुड़ा था, लेकिन यह जानकारी नहीं थी कि उनके पिता शेखर सुमन भी इसका हिस्सा हैं। अब ‘हीरामंडी’ से पुरुष कलाकारों की पहली झलक भी सामने आ गई है।
जानकारी के अनुसार, 14 साल के लंबे ब्रेक के बाद अभिनेता फरदीन खान पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं। ‘हीरामंडी’ से उनकी पहली झलक देख तो लग रहा है कि वह एक बार फिर अपने अवतार और अंदाज से दर्शकों को अपना दीवाना बनाने वाले हैं। सामने आए पोस्टर में फरदीन कुर्ता-पायजामा पहनकर ठाठ से बैठे दिख रहे हैं। इसमें वह वली मोहम्मद का किरदार निभाने वाले हैं। फरदीन को 2010 में फिल्म ‘दूल्हा मिल गया’ में देखा गया था।
Fueled by ambition and driven by hidden desires, these four men ignite their passions and chase their destinies in the shimmering world of #Heeramandi! ✨💎
Heeramandi: The Diamond Bazaar releases on 1st May, only on @NetflixIndia! 💎❤️✨#HeeramandiOnNetflix… pic.twitter.com/d6q1ZbIrju
— BhansaliProductions (@bhansali_produc) April 6, 2024
बता दें कि, ‘हीरामंडी’ में शेखर, जुल्फिकार के किरदार में दिखेंगे। सामने आए पोस्टर में शेखर अपनी मूछों पर ताव देते नजर आ रहे हैं। उधर जोरावर बने शेखर के बेटे अध्ययन के नवाबी लुक ने भी दर्शकों का ध्यान खींचा है।इस सीरीज में अभिनेता ताह शाह भी हैं, जो ताजदार की भूमिका निभाएंगे, जो एक नवाब का बेटा है और प्यार व परंपरा के बीच फंसा हुआ है। ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे