मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वेस्टइंडीज के खिलाफ कैनबरा में होने वाले तीसरे वनडे मुकाबले से ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट बाहर हो गए हैं। वो दूसरे वनडे के दौरान इंजरी का शिकार हुए थे और इसी वजह से तीसरे मैच में नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह क्वीसलैंड के प्रमुख बल्लेबाज बेन मैक्डरमॉट को टीम में शामिल किया गया है। सिडनी में खेले गए मुकाबले में मैथ्यू शॉर्ट को बल्लेबाजी के दौरान चोट लगी थी। उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। उन्होंने 41 रन बनाए थे लेकिन इंजरी की वजह से फील्डिंग के लिए मैदान में नहीं उतरे। इसी वजह से उन्हें तीसरे वनडे से बाहर होना पड़ा है। अब उनकी जगह मैक्डरमॉट को बुलाया गया है।
जानकारी के अनुसार, बेन मैक्डरमॉट ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने शनिवार को ही शेफील्ड शील्ड के दौरान तस्मानिया के खिलाफ 146 रनों की नाबाद पारी खेली थी। यही वजह है कि उन्हें टीम में शामिल किया गया है और वो स्क्वाड के साथ जुड़ गए हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें