मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, संपूर्ण विश्व के नेताओं ने जम्मू-कश्मीर में कल आतंकी हमले की एक सुर से निंदा की है। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन करके इस घटना में निर्दोष लोगों के मारे जाने पर गहरा दुख प्रकट किया। उन्होंने हमलावरों को पकड़ने और कड़ा दंड दिलाने में अमरीका के पूरे सहयोग का भी आश्वासन दिया। विदेश मंत्रालय ने इस बात पर बल दिया है कि दोनों देश आतंकवाद के विरुद्ध एकजुटता से खड़े हैं। इससे पहले व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप को हमले के बारे में जानकारी दे दी गई है। उन्होंने हमले को क्रूरतापूर्ण करार दिया और वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए अमरीका की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। इस समय अपने परिवार के साथ भारत दौरे पर आए अमरीकी उप राष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने भी हमले पर दुख व्यक्त करते हुए इसे हृदय विदारक बताया है। अमरीकी विदेश विभाग ने हमले को अनुचित बताया तथा भारत और पीड़ित परिवारों के साथ एकजुटता की पुष्टि की।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच ट्रुथ सोशल पर पोस्ट में भी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने लिखा है कि कश्मीर से आई खबर काफी परेशान करने वाली है। राष्ट्रपति ट्रंप ने घटना में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पूतिन ने भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे संदेश में पहलगाम में आतंकवादी हमले में कई पर्यटकों के मारे जाने की घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस क्रूर अपराध का कोई औचित्य़ नहीं है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि इस हमले के षडयंत्रकारियों और इसमें लिप्त लोगों को कड़ा दंड मिलेगा। संयुक्त अरब अमीरात और ईरान ने भी इस आतंकी घटना की कड़ी निंदा की है। भारत में ईरान के दूतावास की सोशल मीडिया पोस्ट में इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया गया है। दूतावास ने विशेष रूप से हमले में मारे गए लोगों के परिजनों, भारत सरकार और आम लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की है और घायलों के तेजी से स्वस्थ होने और उनकी अच्छी सेहत की कामना की है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि इजराइल आतंकवाद के विरूद्ध लड़ाई में भारत को समर्थन दे रहा है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि पहलगाम में बर्बरतापूर्ण आतंकी हमले से उन्हें गहरा दुख हुआ है, जिसमें कई निर्दोष लोग मारे गए और घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में इजराइल भारत के साथ खड़ा है। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने भी जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले की निंदा की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा कि वह आतंकी हमले से अत्यंत दुखी हैं। उन्होंने इसको लेकर भारत सरकार और भारतीय लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त की। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी कश्मीर में आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों पर हमले किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किए जा सकते।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें