केन्द्रीय मंत्री डॉक्टर जितेन्द्र सिंह ने कहा है कि वैश्विक स्वच्छ ऊर्जा कार्रवाई मंच ने भारत को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना को दुनिया के समक्ष रखने का मौका दिया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमरीका की यात्रा पर रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत में डॉक्टर सिंह ने कहा कि यह मंच सभी हितधारकों को एकजुट करेगा और स्वच्छ ऊर्जा की चिंताओं से जुडे मुद्दों को हल करने में भारत अग्रणी भूमिका निभायेगा। डॉक्टर जितेन्द्र सिंह मंत्रियों और उच्चाधिकारियों के प्रतिनिधिमिंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे मंच के सम्पूर्ण सत्र और गोलमेज वार्ताओं के लिए उत्सुक हैं।
News & Image Source : newsonair.gov.in