वो वोटबैंक के लिए वोट जिहाद का समर्थन कर रहे हैं- पीएम मोदी

0
50

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने NDTV से बात करते हुए कहा है कि, “मैं टुकड़ों में नहीं सोचता हूं। मेरा बहुत ही comprehensive और integrated अप्रोच होता है। दूसरा, सिर्फ मीडिया अटेंशन के लिए काम करना.. ये मेरी आदत में नहीं है। मैं सोचता हूं जब देश आजादी का 100 साल मनाएगा तो हम कहां रहेंगे। इसके लिए 2047 को ध्यान में रखते हुए हमने काफी मंथन किया।”

पीएम मोदी ने बताया कि “अगले टर्म में हमने 100 दिन के बजाय 125 दिन का टारगेट सेट किया है। जैसे हमने माय भारत लॉन्च किया है। आने वाले दिनों में मैं माय भारत को किस प्रकार से देश के युवा को जोडूं और युवा शक्ति को बड़े सपने देखने की आदत डालूं। उस पर मैं फोकस करना चाहता हूं।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि “पहले हमारे देश में इंफ्रास्ट्रक्चर का बहुत बड़ा दुरुपयोग हुआ है। पहले इसका मतलब होता था- जितना बड़ा प्रोजेक्ट, उतनी ज्यादा मलाई। इसके कारण देश तबाह हो गया। मैंने इसको रिव्यू कर गति देने का काम किया। एक तो स्कोप बहुत बड़ा होना चाहिए और यह टुकड़ों में नहीं होना चाहिए। दूसरा स्केल बहुत बड़ा होना चाहिए और फिर स्पीड भी.. इन दोनों के अनुसार ही होनी चाहिए। स्कोप, स्केल और स्पीड के साथ स्किल भी होनी चाहिए। ये चारों चीजें अगर हम मिला लेते हैं, तो मैं समझता हूं कि हम बहुत कुछ हासिल कर लेते हैं। मेरी कोशिश होती है कि स्किल भी हो, स्केल भी हो और स्पीड भी हो.. कोई स्कोप जाने नहीं देना चाहिए।”

पीएम मोदी ने आगे कहा कि “हमारे यहां करीब 1300 आईलैंड्स हैं, लेकिन पहले हमारे पास इसका रिकॉर्ड नहीं था। हमने स्पेस टेक्नोलॉजी का उपयोग करके भारत में जितने भी आईलैंड्स हैं उसका सर्वे किया है। कुछ आईलैंड्स तो करीब-करीब सिंगापुर के साइज के हैं। इसका मतलब है कि अगर हम लग जाएं तो भारत के लिए नए सिंगापुर बनाना मुश्किल नहीं है और हम इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। आप जो भारत में डिजिटल क्रांति देख रहे हैं। मैं समझता हूं गरीब को इम्पॉवर करने का एक सबसे बड़ा साधन डिजिटल रिवॉल्यूशन है। असमानता कम करने में डिजिटल रिवॉल्यूशन बहुत बड़ी मदद करेगा। इसी तरह मैं समझता हूं कि AI में भारत दुनिया में लीड करेगा।”

प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी बताया कि “बाबा साहेब कहते थे कि इस देश में इंडस्ट्रियल रिवॉल्यूशन बहुत जरूरी है, क्योंकि इस देश में दलित, आदिवासी एग्रीकल्चर में कुछ नहीं कर सकता है, क्योंकि वो जमीन का मालिक नहीं है। उसके लिए इंडस्ट्रियल रिवॉल्यूशन का हिस्सा बनना बहुत जरूरी है। इसलिए मैं मानता हूं कि भारत में हमें एग्रीकल्चर को मजबूत बनाने के साथ ही इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट भी बहुत जरूरी है।”

उन्होंने कहा कि “विपक्ष की बातों में कोई सच्चाई नजर नहीं आती। परिवारवादी पार्टियों को ये समझ में नहीं आ रहा है कि देश के युवाओं में कितना बदलाव आया है। 2014 के पहले कुछ सौ स्टार्टअप्स थे, आज सवा लाख स्टार्टअप्स हैं। आज 100 यूनिकॉर्न्स हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि “मैं over confidence में नहीं जीता हूं। मैं जमीन पर नित्य जीवन का हिसाब-किताब करके कदम रखने वाला इंसान रहा हूं। सोचता बड़ा हूं, सोचता दूर का हूं, लेकिन जमीन से जुड़ा रहता हूं। देश को मालूम है कि ये काम करने वाली सरकार है, देश को आगे ले जाने वाली सरकार है, गरीबों की समस्याओं को समझने वाली सरकार है। आज देश को लग रहा है कि देश में एक ऐसी सरकार है, जिसे हमारे दुखों की चिंता है, हमारे सपनों का अंदाज है और जो हमारे सामर्थ्य को आगे बढ़ाने का प्रयास करती है।”

पीएम मोदी ने कहा कि “आज लोगों को हमारी सरकार के प्रति भरोसा है, इसलिए मैं कहता हूं कि इस चुनाव में भाजपा के लिए ऐतिहासिक रिकॉर्ड सेट होने वाला है। हमारी सरकार का 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड है- चाहे आतंकवाद के खिलाफ हमारा काम हो, चाहे सुरक्षा को लेकर हमारा काम हो, चाहे विकास को लेकर हमारा काम हो, चाहे विदेश नीति हो.. देश की जनता इन सारी बातों को देखती है।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि “मुझे जिसे जो कहना है कहे, लेकिन मैं इन सबके (विपक्ष) पापों को खोल कर रहूंगा। मेरा मंत्र है- सबका साथ, सबका विकास।”

उन्होंने कहा कि “वो वोटबैंक के लिए वोट जिहाद का समर्थन कर रहे हैं। ये सारी चीजें वे सेक्युलरिज्म का नकाब पहनकर कर रहे हैं। मुझे इनका ढोंगी सेक्युलरिज्म का नकाब देश के सामने उतारकर दिखाना है। मुझे कंफ्यूजन नहीं होता है.. मैं जो भी करूंगा देश के लिए करूंगा। दूसरा, वो इंसान सही नीति बना सकता है जिसका कोई निजी स्वार्थ नहीं होता है।”

 

 

News & Image Source: Twitter (@BJP4India)

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here