भारत और श्रीलंका के बीच वनडे वर्ल्ड कप का मुकाबला गुरुवार को खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 357 रन बनाए। मैच की दूसरी पारी में भी भारतीय टीम का दबदबा बरकरार रहा। भारतीय टीम ने श्रीलंका को सिर्फ 55 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। इस दौरान मोहम्मद शमी ने पांच विकेट झटके। इसी के साथ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया। वो वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट हॉल के दम पर उन्होंने वर्ल्ड कप में अपने 45 विकेट पूरे कर लिए हैं। शमी ने यह कीर्तिमान महज 14 पारियों में अपने नाम किया।
मोहम्मद शमी ने जहीर खान का रिकॉर्ड तोड़ा है। महेंद्र सिंह धोनी के साथ 2011 का वर्ल्ड कप जीतने वाले जहीर ने इस टूर्नामेंट के इतिहास में कुल 44 विकेट लिए थे। खास बात यह है कि शमी ने जहीर के मुकाबले 9 पारियां कम खेलकर यह रिकॉर्ड बनाया। जहीर ने वर्ल्ड कप के इतिहास में 23 पारियों खेल कर यह उपलब्धि अपने नाम की थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #ICC #CWC23 #ICCCricketWorldCup #INDvsSL #SLvsIND #MohammadShami
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें