बस्तर: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, संभाग के सुकमा जिले में रविवार को नक्सलियों ने एक ट्रक को इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से उड़ा दिया था जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दो जवान शहीद हो गए थे। विस्फोट राजधानी रायपुर से 400 किलोमीटर दूर सिलगेर और टेकलगुडेम शिविरों के बीच तिम्मापुरम गांव के पास दोपहर करीब 3 बजे हुआ था। शहीद जवानों के नाम विष्णु आर और शैलेंद्र था जो कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। दोनों के शवों को जिला मुख्यालय में सम्मान दिए जाने के बाद उत्तर प्रदेश के गृहग्राम रवाना आकर दिया गया था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश की सरकार ने शहीदों के शहादत को नमन करते हुए उनके परिजनों को 50-50 लाख रुपये का चेक सौंपा है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हर परिस्थिति में उनके साथ रहने और हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया हैं।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने छत्तीसगढ़ में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए जनपद कानपुर नगर निवासी @crpfindia के जवान श्री शैलेन्द्र जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
महाराज जी ने शहीद सैनिक के परिजनों को ₹50 लाख की आर्थिक सहायता, परिवार के एक…
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) June 24, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें