उप्र : मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बरेली से आई एंटी करप्शन की टीम ने विरासत दर्ज करने के बदले युवक से दो हजार रुपये की रिश्वत लेते सदर तहसील के लेखपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और तिलहर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी के खिलाफ तिलहर थाने में केस दर्ज कराया गया है। रोजा के मोहल्ला टोनी निवासी शेरू पुत्र श्रीकृष्ण ने एंटी करप्शन में शिकायत करते हुए बताया था कि सदर तहसील में तैनात लेखपाल अरविंद अग्निहोत्री ने उससे विरासत दर्ज करने के नाम पर 5000 रुपये बतौर रिश्वत मांगे हैं। पहली किस्त के रूप में 3000 रुपये वह दे चुका है। जबकि 2000 और देने हैं। इसके लिए गुरुवार की तारीख लेखपाल ने तय की है।
मीडिया की माने तो, शिकायत के बाद एंटी करप्शन की टीम ने जाल बिछा दिया। गुरुवार दोपहर एंटी करप्शन के सीओ यशपाल सिंह के नेतृत्व में आठ लोगों की टीम शेरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र के कहलिया रोड पर स्थित बादशाह नगर पहुंची। पीड़ित ने लेखपाल के हाथ में 2000 रुपये दिए, जो उसने जेब में रख लिए। इसी बीच एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ आरोपी को धर दबोचा। टीम आरोपी लेखपाल को अपने साथ तिलहर थाने ले गई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें