हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान की आने वाली फिल्म डंकी का हर कोई बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त हाइप देखने को मिल रहा है। ऐसे में 2 नवंबर यानी आज शाहरुख के जन्मदिन के मौके पर फिल्म डंकी का शानदार टीजर रिलीज कर दिया गया है। खास बात ये है कि इस मूवी में शाह रुख के साथ एक्टर विक्की कौशल भी नजर आ रहे हैं।
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के लिए साल 2023 काफी खास रहा। इस साल उनकी दो ब्लाकबस्टर फिल्में बैक टू बैक रिलीज हुईं। लेकिन शाहरुख की ओर से एंटरटेनमेंट अभी खत्म नहीं हुआ है। पठान और जवान के बाद अब दिसंबर में वे डंकी फिल्म के साथ एक बार फिर से सिनेमाघरों में शिरकत करने जा रहे हैं। डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी डंकी के इस टीजर को गुरुवार को जारी कर दिया गया है। डंकी के इस टीजर को ड्रॉप 1 के नाम से साझा किया है।
टीजर की बात करें तो इसमें 5 दोस्तों की कहानी दिखाई गई है। टीजर की शुरुआत में ही शाहरुख खान रेगिस्तान के एरिया में भागते हुए नजर आ रहे हैं। उनके साथ कुछ और लोग भी हैं। कोई शूटर उन्हें शूट करने की कोशिश कर रहा है। वे विदेश जाने के लिए निकले हैं। शाहरुख अपने दोस्तों संग विदेश पहुंच पाते हैं कि नहीं इसी के इर्द-गिर्द कहानी बनाई गई है। मीडिया की माने तो शाहरुख की डंकी की कहानी अवैध अप्रवासन यानी इल्लीगल इम्रिगेशन से प्रेरित है। डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा बॉलीवुड कलाकार विक्की कौशल, तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, सतीश शाह जैसे कलाकार मौजूद हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #ShahrukhKhan #DunkiTeaser #DunkiMovie
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें