पहले राष्ट्रीय लोकदल को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शाहिद सिद्दीकी ने आरएलडी से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी को अपना त्यागपत्र भेज दिया। शाहिद सिद्दीकी की गिनती रालोद के बड़े नेताओं में होती है। उन्होंने पार्टी के लिए कई अहम पदों पर काम किया। चुनाव से ठीक पहले सिद्दीकी के इस फैसलो को जयंत चौधरी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
मीडिया की माने तो, शाहिद सिद्दीकी ने इसकी जानकारी एक्स पर पोस्ट के जरिए भी दी है। जिसमें उन्होंने लिखा, “मैंने अपना त्यागपत्र राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी जी को भेज दिया है। मैं ख़ामोशी से देश के लोकतांत्रिक ढाँचे को समाप्त होते नहीं देख सकता। मैं जयंत सिंह जी और आरएलडी मैं अपने साथियों का आभारी हूं। धन्यवाद”
कल मैं ने राष्ट्रीय लोक दल की सदस्यता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की पोस्ट से अपना तियागपत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जयंत सिंह जी को भेज दिया है । आज जब भारत के संविधान और लोकतांत्रिक ढाँचा ख़तरे मैं है ख़ामोश रहना पाप है । मैं जयंत जी का आभारी हूँ पर भारी मन से आरएलडी से दूरी बनाने…
— shahid siddiqui (@shahid_siddiqui) April 1, 2024
बता दें कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले विपक्षी गठबंधन इंडिया को छोड़कर जयंत चौधरी बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए का हिस्सा बन गए थे। जयंत चौधरी को गठबंधन कोटे से 2 लोकसभा सीटें मिली हैं। जिसमें बागपत और बिजनौर शामिल है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें