उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा है कि शिक्षा मानव के पूर्ण विकास का स्रोत है। श्री नायडू ने कहा कि केवल साक्षरता को ही शिक्षा मानने की मानसिकता को बदलने की आवश्यकता है। उपराष्ट्रपति ने हैदराबाद में आज प्रख्यात भाषाविद् और अध्यात्मवादी जी. नरसिम्हा राव को ‘संस्कार’ पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एक विद्यार्थी का व्यापक विकास तभी होगा जब शिक्षा को जीवित रहने के लिए सीखी गई संस्कृति के रूप में मान्यता दी जाएगी और तब विद्यार्थी राष्ट्र निर्माण में प्रभावी भूमिका निभा सकेगा। उपराष्ट्रपति ने अपने शिक्षकों से सीखी गई कई बातों का स्मरण किया। उन्होंने कहा कि नरसिम्हा राव का युवाओं को प्रेरित करना प्रभावशाली है।
courtesy newsonair