आचार्य डॉ निलिम्प त्रिपाठी ने होटल शुभ इन में शिव महिमा की कथा सुनते हुए आज यह बात कही की जीवन उत्सव, आनंद और प्रेम का ही विस्तार है। शिव पुराण में आज के दिन ओंकारेश्वर और ममलेश्वर की कथा अद्भुत हुई। आचार्य जी ने बताया कि कर्क राशि के अधिपति देवता ओमकार भगवान हैं। सिंह राशि के जातकों को वैद्यनाथ भगवान का दर्शन करना चाहिए और कन्या राशि वालों के लिए भीमाशंकर की यात्रा अवश्य करनी चाहिए। तुला राशि के जातकों को रामेश्वरम और वृश्चिक राशि के लोगों को नागेश ज्योतिर्लिंग का दर्शन करना चाहिए। धनु राशि के जातकों के लिए वाराणसी में भगवान विश्वेश्वर और मकर राशि के जातकों को त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन करना चाहिए। कुंभ राशि के जातकों को केदार खंड का दर्शन करते हुए अन्तिम बारहवीं मीन राशि के जातकों का घुश्मेश्वर ज्योतिर्लिंग में दर्शन करना अपेक्षित है।
अपने जीवन को धन्य बनाने के लिए भगवान शिव की कथा श्रावण मास में अवश्य सुनना चाहिए। कथा में आज विशेष रूप से पंडित मुकेश नायक पधारे और उन्होंने भी शिव पुराण की रोचक कथाओं का वर्णन किया जिससे लोग भाव विभोर हो गए। महर्षि महेश योगी जी का स्मरण करते हुए उनके द्वारा भावातीत ध्यान को जन-जन में विस्तारित करने का संकल्प भी लिया गया। माननीय गुड्डू भैया रमेश शर्मा जी का भी स्मरण करते हुए उनके योगदान की चर्चा हुई इसमें श्री अंकित शर्मा उनके चिरंजीवी उपस्थित रहे। कथा में भारतवर्ष के अनेक नगरों से गणमान्य नागरिक पधारे थे। श्री सी पी उपाध्याय, मनोरमा जी, दरबार जी राम विनोद सिंह गौर, नवीन मिश्र, हेरंब, श्रीरंग, निधि त्रिपाठी, पंडित रवि तिवारी, रामसेवक मिश्र, उमाकांत उपाध्याय, बृजमोहन सिंह चौहान आदि शताधिक महानुभव उपस्थित रहे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें