मध्यप्रदेश की सड़कों ओर गौशाला में लगातार हो रही गायों की मौतों को देखते हुए शिवराज सरकार द्वारा एक बड़ा फैसला लिया गया है जिसके तहत सड़को पर घूमने वाली गायों को गोपालकों द्वारा अपने घर में उनकी सेवा करने के लिए 900 रुपये प्रति माह दिया जायेगा। मप्र सरकार द्वारा गौवंश को लेकर एक बहुत ही बड़ा फैसला लिया गया है, जिससे देशी गाय को पालने पर सरकार किसानों को 900 रुपये प्रति माह देगी। इसके साथ ही ये भी कहा कि यदि किसी भी मवेशी को आवारा सडकों पर छोड़ा जाता है, तो पशु मालिक को 5 हजार का जुर्माना भरना पड़ेगा। सरकार के इस फैसले से किसानों को खेती में लाभ प्राप्त होने के साथ-साथ आवारा पशुओं से भी निजात मिलेगी, कत्लखाने जाने से भी बचेंगी गोमाता। मध्यप्रदेश में सर्वाधिक गोवंश तस्करी गायों के रूप में कत्लखाने में की जाती है इसका मुख्य कारण किसानों द्वारा गायों के लिए चारे की व्यवस्था, ओर उनकी देखभाल करने में हो रही कठिनाइयां हैं। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले से सभी किसानों में सकारात्मक माहौल है।