शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने आज पार्टी सदस्यों को आश्वस्त किया कि उनका चुनाव तीर-कमान अपरिवर्तित रहेगा। श्री ठाकरे ने मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विधायक दल और पंजीकृत राजनीतिक संगठन दो अलग-अलग संगठन हैं। श्री ठाकरे ने कहा कि कानून विशेषज्ञों के अनुसार शिवसेना का आधिकारिक चिह्न- तीर कमान शिवसेना के पास ही रहेगा और इसमें कोई बदलाव नहीं होगा।
श्री ठाकरे ने कहा कि उनका गुट ही असली शिवसेना है और विधायकों के छोटे गुट के बाहर जाने से राजनीतिक संगठन पर कोई असर नहीं होगा। उन्होंने मध्यावधि चुनाव का आह्वान करते हुए कहा कि सारा विवाद उनकी पार्टी द्वारा भारतीय जनता पार्टी को छोड़ने और कांग्रेस तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन करने को लेकर है। श्री ठाकरे ने कहा कि उनका देश की न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।
courtesy newsonair