भारतीय शेयर मार्केट में बुधवार यानी 17 मई को गिरावट देखने को मिली। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, Sensex 371.83 अंक टूटकर 61,560.64 अंक पर और Nifty 104.75 अंक के नुकसान से 18,181.75 अंक पर बंद हुए। लगातार दो दिन की गिरावट से निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। BSE पर लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप करीब 1.5 लाख करोड़ रुपए घटा है। यह 278.70 लाख करोड़ रुपए से गिरकर 277.34 करोड़ रुपए हो गई है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार , शेयर बाजार में दूसरे दिन भी गिरावट जारी रही। मंगलवार को भी BSE सेंसेक्स 413 अंक गिरकर 61,932 पर और निफ्टी 112 अंक फिसलकर 18,286 पर बंद हुए थे। एनर्जी, बैंकिंग, फार्मा शेयरों में भी गिरावट रही। ऑटो, FMCG इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं, सेक्टर के लिहाज से निफ्टी आईटी, मेटल, रियल्टी इंडेक्स आज के टॉप लूजर रहे, इनमें 0.5 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई, जबकि पीएसबी इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी आई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें