कुछ लोगों के अंदर गजब का टैलेंट होता है। बस उन्हें एक मौका चाहिए अपने टैलेंट को दिखाने के लिए और वह मौका सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म देते हैं। लोग यहां पर अपने टैलेंट को दिखाते रहते हैं। कोई डांस का वीडियो शेयर करता है तो कोई अपनी एक्टिंग और सिंगिंग से लोगों का दिल जीतता है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ऐसा ही एक वीडियो एक बार फिर से इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स शैंपू से भगवान शिव की पेंटिंग बनाते हुए दिख रहा है। लोग उसके इस कला को देखकर हैरान हैं। कई लोगों ने वीडियो को देखने के बाद शख्स के इस टैलेंट की खूब तारीफ की तो कई लोगों ने इस पर अपनी आपत्ति भी दर्ज कराई।
मीडिया सूत्रों की माने तो, दुनिया में टैलेंट की कमी नहीं है। बस टैलेंट को दुनिया के सामने लाने के लिए जरूरत होती है एक प्लेटफॉर्म की। मीडिया के अनुसार एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक कलाकार शैम्पू के साथ भगवान शिव की तस्वीर बना रहा है। वो इतने खूबसूरत अंदाज से तस्वीर को बनाता है कि आप देख कर उसकी कला के कायल हो जाएंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें