श्रद्धा महिला मंडल द्वारा निःशुल्क सिलाई मशीन एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र का वितरण

0
28

मनेन्द्रगढ़/एमसीबी: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिला एमसीबी श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल बिलासपुर प्रशिक्षण उपरान्त सिलाई मशीन एवं प्रमाण पत्र का वितरणकिया गया। श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल, बिलासपुर की अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा और उनके सहयोगियों के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों से प्रेरित हो कर समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को निभाते हुए हसदेव क्षेत्र की जागृति महिला समिति के बीच श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल बिलासपुर के कमेटी मेम्बर सविता अग्रवाल पूनम सिंह एवं प्रियंका श्रीवास्तव ने मधुबन क्लब राजनगर में 16 महिलाओं एवं 15 बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु 6 माह के प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र एवं 16 सिलाई मशीन भेंट की।  सभी बच्चे एवं महिलाओं को खाद्य पदार्थ दिए गये। कम्प्यूटर एवं सिलाई प्रशिक्षकों का सम्मान उन्हे पौधे दे कर किया गया।

श्रीमती प्रियंका श्रीवास्तव के द्वारा सभी बच्चों को आर्शिवचन दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रमाण पत्र से बड़ा कोई धन नहीं होता जो आपको आज मिल चुका है, और सभी बच्चों को बधाई दी। कमेटी के सदस्यों ने सभी बच्चों को पौधे भेंट किए और कहा कि उन्हें घर पर लगाकर इनकी देखभाल करें।
हसदेव क्षेत्र की प्रथम महिला श्रीमती विनीता शर्मा द्वारा सभी बच्चों को बधाई दी गई।

कार्यक्रम को सफल बनाने मे श्रीमती डॉ. बिश्नोई, श्रीमती पुष्पा सिन्हा, श्रीमती अर्चना साहू, श्रीमनी रजनी सिंह, श्रीमती ऊषा शर्मा, श्रीमती सरीता सिंह एवं समस्त जागृति महिला समिति के सदस्यों का योगदान रहा।

News & Image Source: khabarmasala

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here